Biology से पढ़ाई करने के बाद Lawyer कैसे बन सकते है

|
Biology से पढ़ाई करने के बाद Lawyer कैसे बन सकते है

अगर आपको भी Law के फील्ड में अपना करियर बनाना है। आप चाहते हैं कि आप एक लॉयर बने, आप Judge बने लेकिन दोस्तों आपने क्लास 10th के बाद बायो सब्जेक्ट लिया था और इसकी वजह से आपके मन में डाउट होता है कि बायोलॉजी (Biology) से पढ़ाई करके lawyer बना जा सकता है कि नहीं? बायो से पढ़ाई करके जज बन सकते हैं या नहीं?

अगर किसी भी स्टूडेंट ने बायोलॉजी सब्जेक्ट लिया था वह लॉ के फील्ड में करियर बना सकता है कि नहीं? यह सारी बातें आपके मन में आती होगी तो आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम इससे के ऊपर बात करने वाले हैं कि बायो से पढ़ाई करके लॉयर बना जा सकता है कि नहीं, लो के फील्ड में करियर बन सकता है। अगर आप जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर करें।

how to became lawyer after taking biology

बहुत बार ऐसा होता है कि जब हम क्लास 10th पास करते हैं तो हम नहीं डिसाइड कर पाते हैं कि हमें आगे क्या करना है और स्टूडेंट अपने दोस्तों को देखकर या किसी के कहने पर कोई भी सब्जेक्ट, कोई भी स्ट्रीम ले लेते हैं। लेकिन बाद में उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उनके लिए क्या करियर अच्छा हो सकता है।

जब आप बायोलॉजी लेते हैं और आपको लॉ के फील्ड में करियर बनाना है तो आपको बहुत ज्यादा टेंशन हो जाती है, लेकिन मैं आपको बता दू कि अगर आपने बायो सब्जेक्ट लिया है तो बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जी हां दोस्तों! आप Law फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं बायोलॉजी को लेने के के बाद भी

आप चाहे तो लॉयर बन सकते हैं। आप चाहे तो एडवोकेट बन सकते हैं, आप चाहे तो जज बन सकते हैं।

अगर आप कक्षा दसवीं के बाद सीधा लॉ की पढ़ाई करेंगे जो कि आपके एलएलबी (LLB) की पढ़ाई होती है तो आपको 5 साल पढ़ना पड़ेगा। अगर आप ग्रेजुएशन करने के बाद लॉ के फील्ड में जाना चाहते हैं तो आपको 3 साल की एलएलबी का कोर्स करना पड़ेगा।

लेयर कैसे बनी? इसके लिए क्या कोर्स करना पड़ता है। इसके ऊपर हम जल्दी ही विस्तृत आर्टिकल लेकर आएंगे।

Similar Posts

3 Comments

  1. Mera subject bio hai jo ki mene 2019. 66%pass kya hu or uske bad mene iti 1year 2020 me kya hu uske bad 2022 me LLB karna chahata hu

  2. I am Niharika meshram form balaghat district…. Maine currently hi 12ka exam diya h I am a biology student or mujhe ab low ki study karni h please… Solve my situation..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *