Archaeologist आर्कियोलॉजिस्ट कैसे बनते हैं

|
Archaeologist आर्कियोलॉजिस्ट कैसे बनते हैं

नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है SSCKing पर। आज हम बात करेंगे कि archaeologist कैसे बनते हैं (How to become Archaeologist) । अगर आप भी ऑर्थोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो क्या प्रक्रिया होता है, कितने प्रकार का कोर्स है और भी कुछ है जो हम इस पोस्ट में जानेंगे। इस पोस्ट में मुख्य तौर पर इन विषयों पर जानकारी होगी –

  • आर्कोलॉजी क्या है? 
  • कितने प्रकार के कोर्स आप इसमें कर सकते हैं? 
  • एलिजिबिलिटी क्या रहेगी? 
  • जॉब रोल्स
  • अपॉर्चुनिटी/ ऑर्गेनाइजेशन कौन-कौन से हैं जहां पर आप काम कर सकते हैं आर्कियोलॉजिस्ट बनने के बाद।

साथ में हम कुछ University के नाम भी बताएंगे जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। अगर आप भी इन सभी चीजों को जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

आर्कियोलॉजी क्या होता है?

आर्कियोलॉजी का मतलब होता है कि जो पुरानी सभ्यता और संस्कृति है उसके बारे में पढ़ाई करना है। साइंटिफिकली जो पढ़ाई करते हैं पुरानी सभ्यता या संस्कृति से जुड़े हुए चीजों को tu उसे हम आईडियोलॉजी कहते हैं।

अगर आप इतिहास, मानव विकास या पुरानी सभ्यता को जानने में रुचि रखते हैं कि पहले किस तरह की सभ्यता थी, उस समय में लोग कैसे रहते थे। इन सब चीजों को जानने में अगर आप रुचि रखते हैं तो आप भी आर्कियोलॉजी में अपना करियर बना सकते हैं।

आर्कियोलॉजिस्ट कौन होते हैं?

आर्कियोलॉजी के जो एक्सपोर्ट होते हैं उन्हीं को ऑर्थोलॉजिस्ट कहते हैं।

Archaeologist बनने के लिए कोर्स

अब हम जानेंगे कि अगर आप ऑर्थोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं तो आप कितने प्रकार के कोर्स कर सकते हैं। आर्कियोलॉजी के कोर्स कुछ इस प्रकार के हैं-

  • Certificate course
  • Diploma course
  • Undergraduate Course
  • PG course
  • PG diploma course
  • PhD

इसमें अगर आप PG कंप्लीट कर लेते हैं और PhD करना चाहते हैं तो इसमें आप आगे चलकर पीएचडी भी कर सकते हैं।

एलिजिबिलिटी

इस कोर्स को करने के लिए यह एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है कि कम से कम आप का 12th पास होना जरूरी है। कम से कम 45 से 50 परसेंट मार के साथ UG कोर्स के लिए। यह जो परसेंटेज रिक्वायरमेंट है वह यूनिवर्सिटी और कॉलेज पर निर्भर करता है।

अगर हम पीजी कोर्स की बात करें तो इसमें आपका ग्रेजुएशन जरूरी है। साइंस या आर्ट्स स्ट्रीम से आपने अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया हो तब आप इसमें पीजी भी कर सकते हैं।

वैसे इसमें ऐडमिशन 12th के बसे पर तो कोई भी ले सकता है लेकिन फिर भी जिन्होंने हिस्ट्री पड़ी है उनके लिए यह करना ज्यादा आसान होता है, थोड़ा एडवांटेज रहता है उनके लिए। अगर आप आर्ट्स फील्ड से है तो आप इसमें अपना करियर ज्यादा अच्छे से बना सकते हैं।

एडमिशन

अब हम बात करेंगे एडमिशन प्रोसेस की। एडमिशन अगर आप इन कोर्सेज में लेना चाहते हैं तो ज्यादातर आपको इसमें डायरेक्ट या मेरिट के ऊपर, जो भी आप का परसेंटेज होता है उसके बेस पर आपको एडमिशन मिल जाता है। फिर भी कुछ कॉलेज/यूनिवर्सिटी है जहां पर एंट्रेंस एग्जाम आपको देना पड़ता है, जिसको क्लियर करने के बाद आप एडमिशन ले सकते हैं। यह कॉलेज पर निर्भर करेगा, इंस्टिट्यूट पर निर्भर करेगा कि वह एडमिशन कैसे लेते हैं। तो जिसभी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना चाहते हैं वहां से एक बार कंफर्म जरूर हो जाइएगा की वहां का सिलेक्शन प्रोसीजर या ऐडमिशन प्रोसीजर क्या है। वैसे ज्यादातर कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है मेरिट के बेस पर। आपके ट्वेल्थ में जो परसेंटेज है उसके हिसाब से आपका एडमिशन हो जाता है।

जॉब रोल

आप बात कर लेते हैं कि अगर आप आर्कियोलॉजी के कोर्स को कंप्लीट कर लेते हैं तो आपको किस प्रकार का नौकरी मिल सकता है। अगर आप अंडर ग्रेजुएट और पीजी लेवल का  कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद में आप –

  • Museum exhibition officer
  • Urban Archaeologist
  • Pre historic Archaeologist
  • Marine Archaeologist
  • Environmental Archaeologist
  • Documentation specialist
  • Lecturer भी बन सकते हैं।
  • पीएचडी अगर आप करते हैं तो रिसर्च फील्ड में आप जाते हैं। इसके अलावा आप प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई कर सकते हैं, इसके लिए आपको NET क्लियर करना पड़ेगा।

Employment Sector

अब हम जानेंगे कि कहां-कहां पर आप यह जॉब ले सकते हैं।

एंप्लॉयमेंट सेक्टर निम्नलिखित है –

  • National Heritage Agencies
  • Archaeological Survey of India
  • National Museum
  • Indian Council of Historical Research
  • Universities and Colleges

Also Read –

Salary

अगर हम सैलरी की बात करें तो सैलरी पैकेज अच्छा रहता है। शुरुआती सालाना एवरेज सैलरी इसका 3,00,000 होता है और 6,00,000 तक जाता है। जिस भी रैंक पर आप पहुंचते हैं उसके ऊपर निर्भर करता है। प्राइवेट सेक्टर में है या गवर्नमेंट के अंदर काम करते हैं उस पर भी आपकी सैलरी निर्भर करता है। अगर आप पीएचडी करते हैं तो आपको ज्यादा अच्छी जॉब मिलती है।

आर्कोलॉजी पढ़ने के लिए College

अब हम बात करेंगे कुछ इंस्टिट्यूट के बारे में जहां से आप इनको कोर्सेज को कर सकते हैं। कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम इस प्रकार है –

  • Banaras Hindu University Varanasi
  • Guru Gobind Singh Indraprastha University Delhi
  • Jiwaji University Gwalior
  • Pandit Ravishankar Shukla University Raipur
  • University of Lucknow
  • Sant Xavier’s College Mumbai
  • Indra Gandhi National tribal University MP

ऐसे और भी यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जहां से आप यह कोर्स कर सकते हैं। अगर आपके नजदीक में कोई कॉलेज है जहां पर यह कोर्स कराया जाता है तो आप वहां से भी इस कोर्स को कर सकते हैं।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *