शिक्षक कैसे बन सकते हैं B.Ed के बाद । How to become Teacher in India

|
शिक्षक-कैसे-बन-सकते-हैं-B.Ed-के-बाद-।-How-to-become-Teacher-in-India

सभी लोगों को पता होगा ही टीचर (Teacher) बनने के लिए B.Ed का कोर्स (course) करना आवश्यक है। B.Ed के अलावा और भी कुछ कोर्स होते हैं जिसे करके आप प्राइमरी टीचर बन सकते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा लोग सजेशन देते हैं B.Ed Course करने के लिए क्योंकि B.Ed कोर्स अगर आप कर लेते हैं तो आपके पास आगे बहुत सारे ऑप्शन होते हैं। बहुत सारे अपॉर्चुनिटी होती है।

लेकिन बहुत सारे विद्यार्थी (स्टूडेंट) के मन में यह डाउट होता है

  • B.Ed करने के बाद क्या करें?
  • B.Ed कोर्स पूरा करने के बाद टीचर कैसे बना जाता है?
  • उसका क्या प्रोसेस होता है?
  • बीएड कंप्लीट करने के बाद क्या-क्या करना होगा अगर किसी कैंडिडेट को टीचर बनना है तो?

इस पोस्ट में हम B.Ed के बारे में पूरे विस्तार से जानेंगे, वह भी हिंदी में और मैं आपको एक रोड मैप बताऊंगा जिससे आपको पूरा क्लियर हो जाएगा कि किस तरीके से आप शिक्षक यानी टीचर बन सकते हैं B.Ed के कोर्स करने के बाद।

टीचर बनने का पूरा प्रोसेस हिंदी में । How to become Teacher in India Full Process in Hindi

सबसे पहले आपको B.Ed करना होगा जो आप 12th के बाद भी कर सकते हैं और ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। 12th के बाद जो B.Ed का इंटीग्रेटेड कोर्स होता है, वह सभी जगह अभी उपलब्ध नहीं है लेकिन आने वाले समय में हो जाएगा। ग्रेजुएशन के बाद जो B.Ed का कोर्स होता है यह आप कहीं से भी कर सकते हैं यानी कि दूरदराज के इलाकों मे, बड़े शहरों में, छोटे शहरों में, सभी जगह यह कोर्स आपको आसानी से कॉलेज में उपलब्ध होता है। आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स कर सकते हैं।

जो भी आपके ग्रेजुएशन में स्ट्रीम होगी – Arts होगा, Commerce होगा या Science होगा। उसी स्ट्रीम के अकॉर्डिंग आपको बीएड का कोर्स करना पड़ेगा।

अगर आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स करते हैं तो यह कोर्स आपके लिए 2 साल का होगा। अगर आप 12th के बाद करते हैं तो यह आपके लिए 4 साल का हो।

जब आप B.ed का कोर्स पूरा कर लेते हैं उसके बाद आपको टेट (TET) का एग्जाम देना होता है। TET का फूल फॉर्म होता है टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Teacher Eligibility Test)।

टेट दो तरह का होता है – एक CTET होता है और एक STET होता है। CTET यानी कि सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Teacher Eligibility Test)।

अगर आप सीटेट क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप पूरे इंडिया में कहीं भी टीचर की वैकेंसी आएगी तो आप उसमें परीक्षा देने के लिए एलिजिबल रहेंगे, जो भी उसका एग्जाम हो गया जो भी मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन होगा। इसके बाद अगर आप सिलेक्ट हो जाते हैं तो आप टीचर बन जाएंगे।

जो स्टेट होता है यह स्टेट (state) वाइज होता है। STET का फुल फॉर्म होता है स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी कि STET सभी स्टेट में अलग अलग होता है जैसे बिहार टेट, यूपीटेट टेट, पंजाब टेट, राजस्थान टेट, आदि।

आप जिस भी स्टेट का टेट क्लियर करेंगे, मान लीजिए कि आपने बिहार टेट क्वालीफाई कर लिया तो बिहार  में जो भी टीचर की वैकेंसी आएगी आप उसी में अप्लाई कर सकते हो। ऐसा नहीं है कि आपने बिहार टेट क्वालीफाई किए हैं और यूपी में टीचर की वैकेंसी है तो आप अप्लाई कर लेंगे। ऐसा नहीं हो पाएगा क्योंकि आपने बिहार का स्टेट क्वालीफाई किया है तो आप सिर्फ बिहार की जो वैकेंसी आएगी टीचर की उसमें एलिजिबल हो आप उस में अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आप CTET वही पर कर लेते हैं तो जितनी भी वैकेंसी है टीचर के लिए चाहे वह बिहार में हो, यूपी में हो या भारत के किसी भी स्टेट में हो। आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि आपने सेंट्रल लेवल पर टेट क्वालीफाई किया है। तो यह बहुत बड़ा फायदा होता है सीटेट क्वालीफाई करने का। आप किसी भी स्टेट में टीचर के लिए वैकेंसी आने पर अप्लाई कर सकते हैं और अगर आप स्टेट क्वालीफाई करते हैं तो आप सिर्फ उसी स्टेट में टीचर की वैकेंसी आने पर अप्लाई कर सकते हैं।

मान लेते हैं कि आपने B.ed कंप्लीट किया। आपने सीटेट या एस्टेट कंप्लीट किया, उसके बाद जब भी टीचर की वैकेंसी आएगी आपको उसने अप्लाई करना होगा। उसके बाद दो प्रोसेस होते हैं – कई जगह तो मेरी बेसिस पर सिलेक्शन हो जाता है और कहीं-कहीं पर आपको एक बार और एग्जाम देना पड़ता है। यह आपका लास्ट स्टेज होता है।

अगर मेरिट बेसिस पर सिलेक्शन होता है और अगर आपका नंबर अच्छा है तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

अगर एग्जाम बेसिस पर सिलेक्शन होता है तो आपको एग्जाम देना होगा। उसमे आपको अच्छी रैंक लानी पड़ेगी तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा। यह आपका फाइनल स्टेज होता है।

अगर आपका सिलेक्शन हो जाता है तो उसके बाद आपका डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन (DV) होगा। उसके बाद आपकी पोस्टिंग हो जाएगी।

Conclusion –

तो यह पूरा प्रोसेस है टीचर बनने का –

  1. सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना पड़ेगा या फिर क्लास ट्वेल्थ पास करना होगा।
  2. उसके बाद B.Ed का कोर्स कीजिए।
  3. उसके बाद टेट क्वालीफाई कीजिए।
  4. उसके के बाद अगर सिलेक्शन मेरीट बेसिस पर होता है तो आपके मार्क के अनुसार से, नहीं तो आप एग्जाम देने के बाद टीचर बन सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि आपको समझ में आ गया होगा कि Bed के बाद टीचर कैसे बना जाता है। अगर आपके मन में कोई भी सवाल यह सुझाव है B.ed या TET को लेकर तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

Similar Posts

6 Comments

    1. Please my email par share kar na sir
      TET exam ke bare me
      Or Bed ka result kesey aata he
      Graduation pe political science honours subject Mera he
      Graduation me Mera mark 58%
      Me admission kar sak ta hu
      Sir comments

  1. Sir mera honour paper political science h
    To mujhe teacher bnane k bad kon sa subject milega pdhane k liye??

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *