Bank में जॉब पाने के लिए एक महत्वपूर्ण चीज जिसे आपको जरूर करना चाहिए

|
Bank Job impotant tip

दोस्तों, अगर आप चाहते हैं कि आगे पढ़ाई करके Bank में जॉब करें। आप चाहते हैं कि आप आगे जाकर बैंकिंग सेक्टर में अपना कैरियर बनाएं। तो दोस्तों आपके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है क्योंकि इस पोस्ट में मैं एक छोटी सी बात ऐसी बताऊंगा जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आपका बैंकिंग सेक्टर में सिलेक्शन होने का चांस बहुत बढ़ जाएगा।

एकदम छोटी सी बात है। जहां दूसरे लोग कोशिश करते रहेंगे अगर आप इस चीज को फॉलो कर लेते हैं तो आपका सिलेक्शन बहुत जल्द हो जाएगा, बहुत आसानी से हो जाएगा तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ें।

बहुत बार ऐसा होता है कि लोग चाहते तो बहुत कुछ है लेकिन सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाने के कारण, सही स्ट्रेटजी से न चल पाने के कारण। वह बस जिंदगी भर मेहनत करते रहते हैं और उनको कुछ रिजल्ट नहीं मिलता है। इसीलिए अगर आप कुछ चाहते हैं, कुछ पाना चाहते हैं अपनी लाइफ में तो आपको मेहनत तो जरूर है ही लेकिन उसके साथ साथ मेहनत का जो डायरेक्शन होना चाहिए वह बिल्कुल सही डायरेक्शन होना चाहिए, तभी आपको उसका रिजल्ट मिलेगा। अन्यथा आप जो भी करेंगे वह सब बर्बाद हो जाएगा।

अगर आप बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते हैं तो कौन सी छोटी सी बात है जो आप को ध्यान में रखनी चाहिए जिसे आप फॉलो करके बहुत जल्दी और बहुत आसानी से जॉब पा सकते हैं।

आप किसी भी क्लास में हो 9,10 में हो 11,12 हो या फिर आप कॉलेज में हो, उससे फर्क नहीं पड़ता बस आप इस चीज को फॉलो कीजिए। अगर आप बैंक में जॉब करना चाहते हैं तो जो वैकेंसी आती है उसके बाद आपका एक एंट्रेंस एग्जाम होता है।

उस एग्जाम में सारे सब्जेक्ट के क्वेश्चन आते हैं। मैथ से क्वेश्चन आते हैं, इंग्लिश से रिलेटेड क्वेश्चन, आपको करंट अफेयर, जनरल नॉलेज, रिजनिंग से रिलेटेड भी क्वेश्चन आते हैं। 5-6 फील्ड से क्वेश्चन आते हैं और उसमें जो टाइम होता है वह बहुत लिमिटेड टाइम होता है। आपको उतने ही टाइम में सारे क्वेश्चन को सॉल्व करना होता है।

यह भी पढ़े –

कई बार ऐसा होता है कि स्टूडेंट को आता तो सब कुछ है लेकिन उसके लिए टाइम कम पड़ जाता है। यह चीज बहुत ही खतरनाक होता है और उसका कोई फायदा नहीं है।

मैं आपको यह कहना चाह रहा हूं कि आप अगर अभी से ही आप अपना Maths को स्ट्रांग करना शुरू कर दीजिए और मैथ को स्ट्रांग कहने का मतलब यह नहीं है कि आपको ट्वेल्थ तक मैथ लगाना है। आप आर्टिकल को अंत तक पड़ेगा नहीं तो आप सारा चीज कंफ्यूज कर देंगे और पूरी तरीके से आप कंफ्यूज हो जाएंगे।

आप क्लास 8 तक का मैथ में इतने अच्छे से कमांड बना लो कि आपको कोई भी मैथ सॉल्व करने में 1 मिनट से ज्यादा टाइम लगना ही नहीं चाहिए। भले कम लगे, वह बहुत अच्छा होगा लेकिन 1 मिनट से ज्यादा आपको टाइम लगना नहीं चाहिए। सिर्फ 8 क्लास तक, आप ट्वेल्थ और 10th क्लास के मैथ के लिए मत जाइएगा।

बैंकिंग जॉब में कई तरह की वैकेंसी आती है और सारी लेवल की एग्जाम होती है, लेकिन जो आमतौर पर होता है अगर आप क्लास 8 तक के अपने मैथ को एकदम अच्छी तरीके से फिंगर्टिप्स पर रख लेते हैं तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा बेनिफिशियल होगा

आप चाहे तो 10th का भी कर लो, इलेवंथ ट्वेल्थ का भी कर लो। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है की बहुत कुछ करने के चक्कर में हम कुछ भी नहीं कर पाते हैं। तो आप क्लास 8th के Maths में एकदम कमांड बना लो। यह तो हो गई पहली चीज।

दूसरी चीज आप अपनी इंग्लिश को इंप्रूव कर लीजिए क्योंकि इंग्लिश में जो ग्रामर होता है। उसे हम लोग पढ़ते हैं और फिर भूल जाते हैं। खासकर अगर हम साइंस के स्टूडेंट है, फिर कॉमर्स के स्टूडेंट है, तो बहुत सारे जो स्टूडेंट है वह इंग्लिश पर फोकस नहीं कर पाते है। तो आप अपनी इंग्लिश इंप्रूव कर लीजिए खास करके कंप्रीहेंशन और Grammar को और Class 8th का Maths इंप्रूव कर लीजिए

अगर आप इतना कर लेते हैं तो बैंक में आपकी जॉब इतनी जल्दी लगेगी, आप सोच भी नहीं सकते हैं। अगर आप एकदम अच्छे से तैयारी कर लेते हैं तो हो सकता है कि पहले attempt में ही आपकी जॉइनिंग हो जाए।

अगर आपको यह पोस्ट ‘Bank में job करने के लिए एक महत्वपूर्ण चीज जिसे आपको जरूर करना चाहिए’ पसंद आई है तो इसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आपको कुछ भी पूछना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर कर पूछ सकते हैं।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *