Income Tax Exam Qualification, Pattern इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम

| |
Income Tax Exam Qualification, Pattern इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम

नमस्कार दोस्तों, आप सबका एक बार फिर स्वागत है SSCKing.com पर। आज हम लोग बात करेंगे कि इनकम टैक्स ऑफिसर (Income Tax Officer) बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है

इस पोस्ट में आपको एग्जाम से जुड़ी हुई पूरी जानकारी मिलेगी जैसे कि-

कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?

आप कैसे अप्लाई करेंगे?

एग्जाम में कितने क्वेश्चन आते और कितने पेपर होते हैं?

कितना टाइम मिलता है?

यानी की इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जो एग्जाम देना पड़ता है उसके बारे में? एग्जाम पैटर्न की पूरी जानकारी आपको बताई जाएगी इस पोस्ट में। अगर आप इन्हे जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

बहुत सारे स्टूडेंट चाहते हैं कि वह आगे पढ़ाई करके इनकम टैक्स ऑफिसर बने और वाकई में यह एक बहुत प्रतिष्ठित जॉब है। इसमें आपको अलग ही रुतबा मिलता है। अलग ही आपके पास पावर होता है और गवर्नमेंट की तरफ से फैसिलिटी जो मिलती है वह तो बहुत अच्छी मिलती ही है।

जैसा कि आपको पता ही है कि हमारी जो गवर्नमेंट होती है या फिर कोई भी गवर्नमेंट होती है, उसकी जो कमाई का जरिया होता है वह होता है इनकम टैक्स (Income Tax)। इनकम टैक्स कहने का मतलब कि जो भी पब्लिक कमाती है यानी की इनकम करती है, उस पर उनको एक कैलकुलेशन के हिसाब से एक टैक्स देना पड़ता है। इसे ही इनकम टॅक्स कहते है।

बहुत सारे लोग टैक्स नहीं देते। बहुत सारे लोग डिफॉल्ट करते हैं। अपने कमाए के हिसाब से जितना टैक्स उनको देना चाहिए उतना हुआ वह टैक्स नहीं देते। इसी को मैनेज करने के लिए इनकम टैक्स ऑफिसर या फिर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट होता है। इनकम टैक्स ऑफिसर को शॉर्ट में ITO भी कहते हैं।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए क्वालिफिकेशन?

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए जो मिनिमम क्वालीफिकेशन होती है वह होती है ग्रेजुएशन। किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कर सकते हैं। बस आपकी ग्रेजुएशन कंप्लीट होनी चाहिए तब आप एलिजिबल है।

आपकी जो उम्र है वह 21 साल से लेकर 27 साल के बीच होनी चाहिए। जो रिजर्व कैटेगरी है उन्हें जो छूट मिलती है उसके अकॉर्डिंग मिलेगी।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है

अगर आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) में जाना चाहते हो तो आपको एसएससी सीजीएल (SSC CGL) का एग्जाम देना परेगा। एसएससी यानी कि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और सीजीएल यानी कि कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल। इसी से आपको क्लियर हो रहा है कि SSC CGL को देने के लिए कम से कम आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम पैटर्न क्या होता है?

यह तो हमने जान लिया कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में ज्वाइन करने के लिए आपको एसएससी सीजीएल का एग्जाम देना पड़ता है। अब हम जान लेते हैं कि एग्जाम पैटर्न क्या होता है।

देखिए दोस्तों, इस एग्जाम में आमतौर पर चार स्टेज होते हैं जिसे हम पियर वन टियर 1,2,3 और 4 कहते हैं।

Tier 1 में टोटल आपके 4 सेक्शन होते हैं क्वेश्चन के। इससे पहला होता है जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, दूसरा होता है क्वांटिटी एप्टिट्यूड, तीसरा होता है जनरल अवेयरनेस तथा चौथा होता है इंग्लिश कंप्रीहेंशन। 4 सेक्शन होते हैं और इन चारों सेक्शन से 25 क्वेश्चन आते हैं यानी कि टोटल क्वेश्चन हो गए 100 और जो टोटल मार्क होता है वह होता है 200। 

Also Read This –

यह जो एग्जाम होता है वह कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होता है यानी कि ऑनलाइन एग्जाम होता है। इस 100 क्वेश्चन को सॉल्व करने के लिए आपको मिलते हैं 60 मिनट यानी कि 1 घंटा।

एक बात आपको ध्यान रखनी है कि इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है। अगर आपका एक क्वेश्चन का उत्तर गलत हो जाता है तो उस पर 0.5 मार्क काट दिया जाएगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *