कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है बैंक (Bank) में जॉब करने के लिए?

|
कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है बैंक (Bank) में जॉब करने के लिए

आज के इस पोस्ट में हम लोग बात करेंगे कि बैंक में जॉब/नौकरी करने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है। यह क्वेश्चन बहुत सारे विद्यार्थी के मन में होते हैं। अगर आपके मन में भी है यह क्वेश्चन है, आप भी जानना चाहते हैं कि कौन सा कोर्स करना पड़ेगा अगर बैंक में जॉब करना है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

उसके साथ हम लोग यह भी जानेंगे कि Bank में Job करने के लिए आपको कब तक पढ़ाई करनी पड़ेगी यानी कि किस क्लास तक पढ़ाई करनी पड़ेगी?

आप की कितनी परसेंटेज होनी चाहिए क्लास  10th में, 12th में और कौन सा सब्जेक्ट होना चाहिए। कहने का मतलब यह है कि जो भी स्टूडेंट आगे जाकर Bank में Naukri करना चाहते हैं उनके लिए यह पोस्ट बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है, तो इसे आप आखिर तक जरूर पढ़ें।

कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ेगा बैंक में जॉब करने के लिए?

सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि कौन सा कोर्स करना पड़ेगा बैंक में नौकरी करने के लिए।

जब हम लोग क्लास 10th पास कर लेते हैं तो उसके बाद हम लोगो को सब्जेक्ट चुनना पड़ता है। हम लोग अपनी इंटरेस्ट के अकॉर्डिंग, अपने फ्यूचर में जो कुछ करना है उसके अकॉर्डिंग हम लोग सब्जेक्ट चुनते हैं। लेकिन अगर किसी को बैंक में नौकरी करनी है तो उसे कौन सा सब्जेक्ट चुनना चाहिए? उसके लिए कौन सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा होगा? यह सबसे पहले जान लेते हैं।

अगर किसी को भी बैंकिंग सेक्टर में जाना है, बैंकिंग फील्ड में अपना करियर बनाना है तो इसमें सब्जेक्ट को लेकर कोई भी बाउंडेशन नहीं है। कहने का मतलब है कि आप आर्ट्स स्ट्रीम पढ़ाई करके, कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करके या फिर साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करके बैंक में जॉब कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके आप बैंक में जॉब कर सकते हैं। किसी भी सब्जेक्ट से पढ़कर आप बैंक में नौकरी कर सकते हैं।

बैंकिंग जॉब के लिए क्वालिफिकेशन? 

अब बारी आती है कि आपको किस क्लास तक पढ़ाई करनी पड़ेगी। क्या ट्वेल्थ के बाद आप बैंक में जॉब कर सकते हैं या फिर आपको आगे भी पढ़ाई करनी पड़ेगी? 

अगर बैंक में जॉब करने की बात आती है तो आपको ट्वेल्थ के बाद भी आपको पढ़ाई करनी पड़ेगी आप को कम से कम अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी। सबसे पहले आप क्लास 10th पास कीजिए, उसके बाद आप क्लास 12th पास कीजिए और उसके बाद आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कीजिए। ग्रेजुएशन में आप कुछ भी कर सकते हैं बीए, बीकॉम, बीएससी, बीटेक, जो भी आप करना चाहे आप कर सकते हैं लेकिन हां आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना जरूरी है। अगर आप अपनी ग्रेजुएशन के लास्ट ईयर में भी है तो भी जब भी बैंक की वैकेंसी आएगी तो आप उसने अप्लाई कर सकते हैं लेकिन जॉइनिंग के समय आपको अपनी ग्रेजुएशन की सर्टिफिकेट वहां पर दिखाना पड़ेगा।

बैंक में जॉब के लिए परसेंटेज कितनी होनी चाहिए?

अब बारी आती है कि परसेंटेज कितनी होनी चाहिए बैंक में नौकरी करने के लिए।

क्लास 10th में आपकी कितनी भी परसेंटेज हो उसे फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन मिनिमम 50% है तो अच्छी बात है, उससे कम भी है तो भी आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्लास 12th में भी आपके कम से कम 50% मार्क होनी चाहिए और Graduation में भी कम से कम 50 से 55% होना चाहिए। यह जो क्राइटेरिया है कम या ज्यादा हो सकता है रूल्स के अकॉर्डिंग, अभी यह रूल्स है।

अगर आपको बैंकिंग के फील्ड में जॉब करना है, तो दोस्तों vacancy आती रहती है। जब भी वैकेंसी आती है आप उसे ऑनलाइन अप्लाई कीजिए, उसमें आपको एग्जाम देना पड़ेगा। एक्जाम क्लियर करने के बाद आप बैंक में जॉब कर सकते हैं।

बैंक में जॉब करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको अच्छी तरह से तैयारी करनी पड़ेगी क्योंकि इस फील्ड में कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। सीटें कम होती है और जो स्टूडेंट होते हैं बहुत ज्यादा होते हैं। अगर आप अच्छी तरीके से तैयारी करते हैं तो आपका सिलेक्शन जरूर हो जाएगा। तैयारी करने के लिए आप बुक्स का हेल्प ले सकते हैं। प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर ले सकते हैं उससे आपको काफी हेल्प मिलेंगे।

Also Read

आपको समझ में आ गया होगा कि बैंक में जॉब करने के लिए कोई पार्टिकुलर कोई कोर्स नहीं होता है, आप नॉर्मल पढ़ाई कीजिए। 10th पास कीजिए, ट्वेल्थ पास कीजिए, उसके बाद ग्रेजुएशन कर लीजिए। कोई खास कोर्स नहीं होता बैंक में जॉब करने के लिए आप नॉर्मल पढ़ाई करके भी बैंक में नौकरी कर सकते हैं।

मुझे उम्मीद है कि इस छोटे से आर्टिकल में जो भी जरूरी जानकारी थी वह मिल गई होगी, लेकिन फिर भी आपको कुछ जानना है तो हम नीचे कमेंट करके जरूर बताइए।

Similar Posts

18 Comments

  1. Sir kuch nikalti h job sarkari result per to nhi nikalti Mukherjee computer me baht kuch jankari h kaise ki ccc pass Hu advanced or typing certificate sub h mere pass graduation bhi h an khala Karen sir please just vacancy nikalti to Bata Dena mujhe bank ki job kerning h sapna pòora Kerna h 10th 12th sab h ache percentage bhi h lekin Kab vacancy nikalti h pta bhi chalta sarkari resu6 per dekhti hi Lakin use kabui nhi rahta

  2. Sir Bank ki job ke liye accounts padhna zaroori hai because mere pass arts steam hai please sar fast reply and vacancy kab nikalte hain abhi to main 12th mein hun

  3. Sir Bank ki job ke liye accounts padhna zaroori hai because mere pass arts steam hai please sar fast reply and vacancy kab nikalte hain abhi to main 12th mein hun ………

  4. my name is Payal Sir Bank ki job ke liye accounts padhna zaroori hai because mere pass arts steam hai please sar fast reply and vacancy kab nikalte hain abhi to main 12th mein hun ………

  5. Kay CBSE students ka bhi 50 percent se jada percent hona chahiye kuki mera 66. 4 per cent hai cbse class 10 me

  6. Sir m BA 1st year m hu… Mena Rscit be kiya hua h… Sir bank ki job nikale to plz sir jarur bta na … Mujh job ki bhot jarurt h… Bhot muskil se … M yha tak puchi hu… Plz sir reply jarur dena…

  7. I am surbhi lahariya .I am 45 years old. I am post graduate in english literature with 53%. I am two times divorsee
    . Sir i will be very oblised if you suggest me this wonderful job.

  8. Hello sir I yashika.class 11 student
    Sir mujhe bank ki job karni hai uske liya 11 sa konsa course le
    Family advice de rhi biology sa padha toh aap batiya kon sa side sa padha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *