NDA में जाने के लिए कौन सा Subject लेना चाहिए Class 12 में और कितना परसेंटेज होना चाहिए

| |
NDA में जाने के लिए कौन सा Subject लेना चाहिए Class 12 में और कितना परसेंटेज होना चाहिए

अगर आपके अंदर भी देश सेवा का जज्बा है। आप देश की सेवा करना चाहते हैं, डिफेंस में जाना चाहते हैं, तो दोस्तों आपके लिए एनडीए (NDA) सबसे अच्छा ऑप्शन है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि NDA में जाने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए क्योंकि यह बहुत सारे स्टूडेंट के मन में डाउट होता है। इस पोस्ट को अगर आप पूरा पढ़ लेते हैं तो आपको समझ में आ जाएगा कि NDA में जाने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।

NDA क्या है?

NDA का फुल फॉर्म होता है नेशनल डिफेंस एकेडमी (National Defence Academy)। बहुत सारे लोगों को पता ही होगा लेकिन मैं फिर भी जल्दी से बता देता हूं। एनडीए यूपीएससी (UPSC) द्वारा एग्जाम होता है जिसके जरिए आप डिफेंस में जा सकते हैं। आप Navy, एयर फोर्स और आर्मी में भी जा सकते हैं। आपकी सीधे ऑफिसर लेवल की पोस्टिंग होगी यानी कि आपका बड़े पोस्ट पर जॉइनिंग हो जाएगी। इस वजह से NDA का एग्जाम को पास करना बहुत सारे स्टूडेंट का सपना होता है।

NDA के एग्जाम के लिए जो मिनिमम क्वालीफिकेशन की आवश्यकता होती है वह इंटर यानी कि Class 12 होता है।

NDA में जाने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

अब बारी आती है कि NDA में जाने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? कौन सा सब्जेक्ट होना चाहिए? क्या आर्ट्स लेकर NDA में जा सकते हैं? क्या साइंस पढ़कर NDA में जा सकते हैं? क्या कॉमर्स वाले NDA में जा सकते कि नहीं जा सकते? इस तरीके के बहुत सारी स्टूडेंट के मन में सवाल आते रहते हैं।

अगर आपको NDA में जाना है तो आप सभी को पता ही है कि आप NDA के द्वारा आप Army, Navy, Air Force तीनों में जा सकते हैं। सबसे पहले आपको यह सोचना है कि आपको किस में जॉइनिंग लेनी है। क्या आप आर्मी में जाना चाहते हैं? क्या आप नेवी में जाना चाहते हैं या क्या आप Air Force में जाना चाहते हैं।

अगर आप नेवी और एयर फोर्स में जाना चाहते हैं तो आपको क्लास 12 में साइंस सब्जेक्ट जरूरी है। जी हां! आपके फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, इंग्लिश यह सब्जेक्ट होने चाहिए कक्षा 12वीं में।

अगर आप आर्मी में जाना चाहते हैं, आप थल सेना में भर्ती होना चाहते हैं तो अगर आपके साइंस सब्जेक्ट नहीं भी है तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर आपने Arts सब्जेक्ट लिया है यानी आपने हिस्ट्री लिया है, आपने इकोनॉमिक्स लिया है, आपने जियोग्राफी लिया है, तो कोई भी बात नहीं है आप आर्मी में जा सकते हैं।

Also Read This –

बहुत सारे स्टूडेंट के मन में डाउट होता है कि क्या आर्ट्स से पढ़ाई करके NDA का एग्जाम दे सकते हैं। हां आप बिल्कुल दे सकते हैं। आपको एक पैसा भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन हां इस बात का ध्यान रखिए कि अगर आपने आर्ट्स सब्जेक्ट से पढ़ाई किया है Class 12 में आपके आर्ट्स सब्जेक्ट है, तो दोस्तों आप NDA के द्वारा आर्मी में सिर्फ जा सकते हैं। वही अगर आपका साइंस सब्जेक्ट है तो आप आर्मी में भी जा सकते हैं, उसके साथ-साथ आप एयर फोर्स और नेवी में भी जा सकते हैं।

Class 12 में कितना परसेंटेज मार्क होना चाहिए NDA एग्जाम के लिए?

NDA के लिए कितना परसेंटेज मार्क चाहिए क्लास 12th में? मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आपके परसेंटेज काम भी है तब भी आपको बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।  ऐसा कोई भी क्राइटेरिया रखा ही नहीं गया है NDA की तरफ से कि आपके मिनिमम 50% या फिर 60% मार्क होने चाहिए। अगर आप क्लास 12 में पास हो गए हैं तो आप NDA का एग्जाम देने के लिए एलिजिबल है।

सबसे महत्वपूर्ण होता है NDA के एग्जाम को क्रैक करना। इसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करनी पड़ेगी और दिन रात मेहनत करना पड़ेगा क्योंकि आप लाखो स्टूडेंट्स से कंपीट करेंगे। आपके क्लास ट्वेल्थ में कितने परसेंट आता है उससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में मैंने जो जानकारी बताई है वह आपको क्लियर हो गया होगा।

Similar Posts

23 Comments

      1. Sir aapke class 12 mai 36 se 40ke aas pas ho to air force /nevi me ja sakte hai kya please bataiye

    1. Sir may IIT hee Ka tayari Kar Raha hi but mujhe NDA me kaphi interest hai kuchh bataye

    2. Sir nda land army me jana h arts h lekin ab kya pdhu jise me nda exam crack kr sku me arts student hu or maths mujhe nhi ati
      To sir mere questions h ki kya arts ke bche bhi nda me maths ke questions solve krege

      1. Agar paper me 5 subject me pass ho aur math me fail ho to kya aur force agniveer ka exam de sakte hai

  1. Bro, your passion not is IIT . Your passion is NDA, so tumko Jo Jada achcha lagta hai , ki Mai ye kar sakta hoon , to tum ohi Karo Jo tumko achche se ata hai . I hope your confusion is cleared 😔, because my dream is NDA but I not join to NDA , cause of my age limit . I am 15 years old

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *