SSC CGL (एसएससी सीजीएल) की A to Z जानकारी – Age, Fees, Salary, Qualification
नमस्कार दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है SSCKing.com पर। आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे एसएससी सीजीएल (SSC CGL) के बारे में। एसएससी सीजीएल क्या है? इससे जुड़ी हुई सारी जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे।
सबसे पहले जान लेते हैं कि हम किस विषय पर बात करेंगे-
एसएससी सीजीएल क्या है?
- SSC CGL लिए क्या क्वालिफिकेशन होती है?
- इसके लिए क्या परसेंटेज रिक्वायर्ड होती है या नहीं?
- इसका एज लिमिट क्या रहता है?
- एप्लीकेशन फीस कितना होता है?
- कौन कौन सी पोस्ट है जिनके लिए एसएससी सीजीएल के द्वारा भर्तियां की जाती है?
- एग्जाम पैटर्न क्या रहेगा?
- एसएससी सीजीएल की सैलरी कितना होता है ग्रेड पे के हिसाब से?
यह सब जानकारी एक-एक करके हम इस पोस्ट में जानेंगे। अगर आप एसएससी सीजीएल से जुड़ी हुई जानकारी चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
एसएससी सीजीएल क्या होता है (What is SSC CGL in Hindi)
SSC का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हिंदी में हम इसे कहते हैं कर्मचारी चयन आयोग। यह एक रिक्रूटमेंट एजेंसी है जो सेंट्रल गवर्नमेंट के लिए कर्मचारियों का चयन करती है।
अब हम जानते हैं एसएससी सीजीएल के बारे में। SSC का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और CGL का फुल फॉर्म होता है कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल। मतलब एसएससी के द्वारा केंद्र सरकार और उनके विभिन्न विभागों में, डिपार्टमेंट में, ग्रैजुएट लेवल पर भर्ती की जाती है और यह जो भर्ती है वह एसएससी सीजीएल के अंतर्गत आती है।
यह नेशनल लेवल का एग्जाम है, मतलब आप देश के किसी भी हिस्से से इस एग्जाम में बैठ सकते हैं और इस एग्जाम को आप दे सकते हैं। अगर आप एसएससी के द्वारा जो ग्रेजुएट लेवल पर भर्तियां होती है या जो पोस्ट होती है, उनके लिए आप अप्लाई करना चाहते हैं तो आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम दे सकते हैं। इसके अंतर्गत बहुत सी पोस्ट आती है जिनके बारे में हम आगे जानेंगे।
एसएससी सीजीएल में जो पोस्ट होती है वह Group B और Group C के अंतर्गत आती है, इसका मतलब यह है कि एसएससी सीजीएल के द्वारा Group B और C के पोस्ट पर भर्ती की जाती है।
एसएससी सीजीएल के लिए क्वालिफिकेशन
एसएससी सीजीएल के लिए जो मिनिमम क्वालीफिकेशन है वह ग्रेजुएशन होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम। यह एक ग्रैजुएट लेवल का एग्जाम है, इसलिए आपका किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कंप्लीट होना जरूरी है।
अगर हम परसेंटेज की बात करें तो यहा पर ऐसा कुछ परसेंटेज रिक्वायर्ड नहीं रहती है कि मिनिमम क्या है। लेकिन कुछ पोस्ट है या कभी-कभी जो नोटिफिकेशन आता है कभी-कभी आपको देखना पड़ सकता है कि 50-60% किसी किसी पोस्ट के लिए रख दिया जाता है। यह देखा गया है कि ज्यादातर पोस्ट के लिए कोई परसेंटेज रिक्वायर्ड नहीं होता है। अगर आपने ग्रेजुएशन को कंप्लीट कर लिया है तो आप यहां पर अप्लाई कर सकते हैं।
एसएससी सीजीएल एज लिमिट
अब हम बात करेंगे कि एसएससी सीजीएल में एज लिमिट क्या रहती है। एज लिमिट सबसे कम 18 और सबसे ज्यादा 30 रखी गई है लेकिन यह पोस्ट पर भी निर्भर करता है। किसी किसी पोस्ट के लिए 18 से 27 साल रहती है। वही किसी किसी पोस्ट के लिए 21 से 30 साल या 32 साल भी रहती है। एसएससी सीजीएल का एज लिमिट पोस्ट पर निर्भर करता है इसलिए जब भी आप अप्लाई करिएगा तो नोटिफिकेशन में देख लीजिएगा जिस पोस्ट के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसका एज रिक्वायरमेंट क्या है।
अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते हैं तो आपको रिलैक्सेशन मिलता है जैसे की –
- OBC के लिए 3 साल का
- SC/ST कैंडिडेट को 5 साल का
- PWD कैंडिडेट के लिए 10 साल
- PWD OBC कैंडिडेट के लिए 13 साल और
- PWD SC/ST कैंडिडेट के लिए 15 साल का रिलैक्सेशन मिल जाता है।
एसएससी सीजीएल एग्जाम का एप्लीकेशन फीस
एसएससी सीजीएल में आपको जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए जो फीस है वह है ₹100। इसका जो ऑल फीमेल कैंडीडेट्स रहेगी या जो आदर कैटेगरी के कैंडिडेट है उनको एप्लीकेशन फीस देना नहीं परता है। अगर आप General और OBC category से आते हैं तो आपको ₹100 fees देना होता है।
Also Read –
एसएससी सीजीएल का सिलेक्शन प्रोसेस
एसएससी सीजीएल का सिलेक्शन प्रोसीजर 4 स्टेप में कंप्लीट होता है। इसमें Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier- IV होते रहते हैं।
Tier I में आपका CBE यानी कि कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होता है। Tier-II में भी आपका एक कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन होगा।
Tier-III में आपका डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा यानी कि पेन पेपर से परीक्षा होगा। इसमें ऐसे या लेटर टाइप्स क्वेश्चन आते हैं जिससे आपको लिखकर देना होगा।
Tier-I, Tier-II और Tier-III यह सभी पोस्ट के लिए कंपलसरी होता है। आप किसी भी पोस्ट के लिए आवेदन करें तो आपको यह तीनों स्टेप पास करना होगा।
Tier- IV में कुछ-कुछ पोस्ट के लिए CPT होता है, किसी किसी पोस्ट के लिए स्किल टेस्ट होता है और कुछ कुछ पोस्ट होती है जिसमें Tier- ई के बाद डायरेक्ट ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और पोस्टिंग की जाती है। यह जो Tier- IV है वह पोस्ट के लिए हिसाब से बट जाता है। सभी के लिए कंपलसरी नहीं है, सभी के लिए चेंज रहता है।
कितने तरह के पद है जिन पर एसएससी सीजीएल के द्वारा भर्ती की जाती है (Types of Posts)
Group B में अगर हम देखें तो-
- Assistant Audit Officer
- Assistant Accounts Officer
- Assistant Section Officer यह जो असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर है वह सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस, इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे, मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स, अलग-अलग डिपार्टमेंट के लिए भर्ती की जाती है।
- Assistant
- Inspector
- Central Exercise Inspector,आदि.
इस तरह से Group B के लिए भर्ती है। इसके अलावा कुछ और भी पोस्ट है जिनपर मैं अलग से आर्टिकल लिख दूंगा।
अब हम Group C के लिए देखते हैं किन किन पदों पर भर्ती की जाती है
Group C के अंतर्गत-
- Accountant
- Junior accountant
- Senior Secretariat Assistant
- Upper division clerk
- Tax Assistant
- Sub inspector यह सब इंस्पेक्टर सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, आदि।
यह अलग-अलग डिपार्टमेंट रहते हैं सेंट्रल गवर्नमेंट के जहां पर इन पदों पर भारतीय की जाती है। यह Group B और Group C के पोस्ट पर भर्ती होती है।
सैलरी
अब हम जान लेते हैं कि एसएससी सीजीएल में कितना सैलरी मिलता है। यहां पर जो अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाती है। अगर हम एक एवरेज देखे तो सबसे कम 25000 से लेकर सबसे ऊपर 250000 तक जाता है यह सेवंथ पे कमिशन के बाद का सैलरी है।
अब हम Grade Pay के हिसाब से देखेंगे। अलग-अलग पोस्ट लेवल होता है Grade Pay के हिसाब से। जैसे कि Grade Pay – 4800,4600,4200,2800 और 2600।
जिस पोस्ट के लिए 4800 ग्रेड पर है उसकी शुरुआती जो सैलरी होती है वह 47 हजार के लगभग बनती है।
4600 grade pay के लिए 44900।
4200 ग्रेड पे के लिए 35,400।
2800 ग्रेड पे के लिए 29200 और
2600 पे पर 25500 लगभग सैलरी होता है।
यह अलग-अलग पोस्ट के हिसाब से Grade Pay रहता है, लेवल रहता है, जिसके हिसाब से सैलरी बनती है।
अगर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। आप ग्रेजुएट है तो आप एसएससी कि जो ऑफिशियल साइट है वहां पर जाकर के इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। जब भी इसका नोटिफिकेशन आता है, तो हंसी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने का डेट आती है तो आप इसमें ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थी जानकारी एसएससी सीजीएल की।
अगर आप और भी इसी तरह के SSC CGL से जुड़ी हुई जानकारी चाहते हैं तो आप हमारे हैं वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें। अगर आपको दी गई जानकारी पसंद आई है तो इससे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।