B.Ed का कोर्स कब कितने साल का होता है ?

|
B.Ed का कोर्स कब कितने साल का होता है

आज हम बात करेंगें B.Ed कोर्स के बारे में। इस आर्टिकल में हम लोग जानेंगे कि B.Ed का कोर्स कितने साल का होता है, क्योंकि इस चीज को लेकर बहुत सारे स्टूडेंट के मन में डाउट होता है। आप सभी को पता ही है कि B.Ed का कोर्स तो 3 तरह से किया जा सकता है।

अलग-अलग क्वालिफिकेशन के हिसाब से इसकी जो अवधि होती है यानी कि जो कोर्स का समय होता है वह अलग हो जाता है। इसकी वजह से बहुत सारे विद्यार्थी परेशान होते हैं। लेकिन अब उनको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आगे हम इस पोस्ट में इसी के ऊपर बात करेंगे के कितना समय लगेगा B.Ed के कोर्स करने में

अगर आप जानना चाहते हैं कि B.Ed कितने साल का कोर्स होता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है? 

जिस का फुल फॉर्म होता है बैचलर ऑफ एजुकेशन। B.Ed का कोर्स उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है जिनको टीचर बनना है यानी कि शिक्षक बनना चाहते हैं।

B.Ed का कोर्स कितने साल का होता है

B.Ed का कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है। उन स्टूडेंट के लिए 2 साल का होता है जोकि ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स करेंगे यानी कि जिन्होंने पहले अपनी स्नातक/ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली उसके बाद अगर वह B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए B.Ed का कोर्स 2 साल का होता है।

बहुत सारे विद्यार्थी ऐसे होते हैं जिन्होंने पहले से ही डिसाइड कर लिया है कि वह भविष्य में टीचर बनेंगे, टीचिंग फील्ड में ही अपना करियर बनाना है। ऐसे स्टूडेंट्स चाहते हैं कि 12वीं के बाद ही डायरेक्ट B.Ed का जो इंटीग्रेटेड कोर्स होता है वह कर ले।

अगर आप 12वीं के बाद B.Ed का कोर्स करना चाहते हैं जो कि इंटीग्रेटेड है तो इसमें आपको 4 साल का समय लगेगा। यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स होता है। इसमें आपकी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट हो जाती है और आपका B.Ed भी कंप्लीट हो जाता है।

अगर आप ट्वेल्थ के बाद पहले ग्रेजुएशन करेंगे तो उसमें आपका कम से कम 3 साल लगेगा। उसके बाद अगर आप B.ed करेंगे तो 2 साल लगेगा। कुल मिलाकर 3+2=5 साल हो गए, लेकिन अगर आप 12वीं के बाद सीधा इंटीग्रेटेड कोर्स कर लेते हैं तो आपका 4 साल में ही हो जाता है। इससे एक साल की आप की बचत होती है।

तो हमने जाना कि ग्रेजुएशन के बाद कितना साल लगेगा और 12वीं के बाद कितना साल लगेगा B.Ed का कोर्स करने में।

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स करने में कितना साल लगता है?

अब हम जान लेते हैं कि पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद कितना साल लगेगा। पोस्ट ग्रेजुएशन यानी कि मास्टर डिग्री आपने कंप्लीट कर ली। अपने MA, MSc, MCom यह सब कुछ किया तो उसके बाद अगर आप B.ed का कोर्स करेंगे तो कि आप को कितना साल लगेगा।

अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.Ed का कोर्स करेंगे तो इसमें आपका सिर्फ 1 साल लगेगा

कनक्लूसिव

अगर सरल भाषा में कहा जाए तो B.Ed का कोर्स करने में –

  • 12वीं के बाद 4 साल लगता है जोकि इंटीग्रेटेड है।
  • ग्रेजुएशन के बाद 2 साल और
  • पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद सिर्फ 1 साल लगता है।

मुझे आशा है कि अब आपको समझ में आ गया होगा कि B.Ed का कोर्स कब कितने साल का होता है।

Similar Posts

13 Comments

  1. क्या राजस्थान में लागू हो गया है one ईयर वाला b.ed का कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वाला ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *