Class 10 marks for IPS Exam आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्लास 10th में कितना परसेंटेज मार्क होना चाहिए
नमस्कार दोस्तों, आप में से बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो आईपीएस (IPS) बनना चाहते हैं। आईपीएस बनने का उनका सपना है। वह उसके लिए बहुत ज्यादा मेहनत करने को भी तैयार है और वह बहुत अच्छी तरह पढ़ाई भी करते हैं। लेकिन बहुत सारे स्टूडेंट के मन में डाउट होता है कि आईपीएस बनने के लिए कक्षा 10 में कितना प्रतिशत मार्क होना चाहिए, क्योंकि दसवीं के जो पहले की पढ़ाई होती है क्लास 7,8,9 या फिर उसके पहले की पढ़ाई उससे आपको बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता।
जो असली पढ़ाई होती है वह कक्षा दसवीं से शुरू हो जाती है। आपके कक्षा दसवीं की जो मार्कशीट होती है वह मार्कशीट आपको हमेशा कहीं ना कहीं दिखाना ही पड़ता है। चाहे आप नौकरी के लिए जाए, चाहे आप कहीं एडमिशन लेने के लिए जाएंगे। इसलिए दोस्तों क्लास 10th की जो मार्क्स होते हैं वह बहुत ज्यादा इंपॉर्टेंट होते हैं। इसी वजह से बहुत सारे विद्यार्थी को इस बात की टेंशन रहती है कि 10th में कितने परसेंट मार्क्स चाहिए अगर किसी को आईपीएस बनना है तो।
अगर आपके भी मन में इस तरह का सवाल है तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके मन से यह डाउट क्लियर हो जाएगा। आपको पता चल जाएगा कि कितने परसेंटेज मार्क होना ही चाहिए class 10 में आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए।
आईपीएस ऑफिसर (IPS OFFICER) बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?
अगर आप आईपीएस बनना चाहते हैं तो आपको क्लास 10th तो पास करना की होगा। उसके बाद आपको क्लास ट्वेल्थ पास करनी होगी। उसके बाद आपको अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करनी होगी।
जो स्टूडेंट नहीं जानते कि ग्रेजुएशन क्या होता है मैं आपको यहां बता देता हूं कि क्लास ट्वेल्थ के बाद जो डिग्री कोर्स होते हैं 3 या 4 साल कि जो कॉलेज की पढ़ाई होती है। डिग्री कोर्स जो होती है वही आपकी ग्रेजुएशन होती है। आप किसी भी सब्जेक्ट से, किसी भी स्ट्रीम से है आप अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं।
ALSO Read –
- आईपीएस (IPS) ऑफिसर बनने के लिए कितने मौके मिलते है की पूरी जानकारी
- सीटेट (CSAT) का एग्जाम क्या होता है इसे कौन कराता है
आईपीएस बनना है तो class 10th में कितने परसेंटेज मार्क होनी चाहिए?
अब हम जान लेते हैं कि अगर आपको आईपीएस बनना है तो 10th में कितने परसेंटेज मार्क्स होनी चाहिए? क्या अगर किसी के class 10 में मार्क्स काम आ गए तो क्या वह आईपीएस नहीं बन सकता?
अगर आपके क्लास 10 में मार्क्स काम आ गए हैं, तब भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। मेरा कहने का मतलब है कि क्लास 10th के जो मार्क्स होते हैं उससे कुछ भी फर्क नहीं पड़ेगा। अगर आपको कक्षा 10 में 90% है तो बहुत अच्छा है, अगर 60% है तभी कोई प्रॉब्लम नहीं, अगर 40% है तब भी कोई प्रॉब्लम नहीं है। बस आपको क्लास 10th को पास करना होगा। Class 10th में आपके परसेंटेज ज्यादा है या फिर काम है उससे आप के आईपीएस बनने के सपने पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ेगा।
अगर आपको आईपीएस बनना है तो उसके लिए बहुत जरूरी है कि आप बहुत अच्छी तरीके से पढ़ाई कीजिए, जी जान लगाकर मेहनत कीजिए सही दिशा में। तभी आप अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
अगर आपको दी हुई जानकारी पसंद आई है तो आप हमारे वेबसाइट SSCKing.com को बुकमार्क जरूर करें ताकि फ्यूचर में आईपीएस पर कोई भी पोस्ट है तो आपको जरूर पता चले।