BRABU UG (2021-2024) का 1st Merit List हुआ जारी Check करे अपना नाम

| |
BRABU UG (2021-2024) का 1st Merit List हुआ जारी Check करे अपना नाम

वैसे छात्र-छात्राएं जो बिहार विश्वविद्यालय के किसी कॉलेज में 2021 – 2024 बीए (BA), बीएससी (BSc), बीकॉम (Bcom) मे एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किए थे तो बिहार विश्वविद्यालय ने एडमिशन के लिए फास्ट मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन जारी कर दिया।

इसको देखने के लिए आपको बिहार विश्वविद्यालय के ऑफिशियल साइट पर जाना पड़ेगा या चाहे दो नीचे दिए हुए डायरेक्ट डाउनलोड लिंक से BRABU UG 2021-2024 1st Merit List डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

वहा पर चेक करने के साथ-साथ आपको इंटीमेशन लेटर भी डाउनलोड करना पड़ेगा, यह लेटर को एडमिशन के समय पेश करना पड़ेगा तमाम डॉक्यूमेंट के साथ।

इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से देख सकते हैं कि 1st मेरिट लिस्ट में आपका नाम आया है या नहीं। यदि आया है तो किस कॉलेज में आया है।

बी.आर.ए.बी.यू (BRABU) यूजी (UG) फर्स्ट मेरिट लिस्ट मैं अपना नाम कैसे देखें? 

BRABU के पहले मेरिट लिस्ट में नाम देखने  का 2 तरीके है।

BRABU UG (2021-2024) 1st Merit List मे नाम चेक करने का पहला तरीका

अगर आपके पास एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड है तो यह तरीका फॉलो करके आप अपने नाम को फर्स्ट मेरिट लिस्ट में चेक करने के लिए।

Step 1 – umis.brabu.edu.in पड़ जाए।

Step 2 – Check Application पर क्लिक करें।

STEP 2 TO CHECK NAME IN BRABU UG 2021-2024 1ST MERIT LIST
CLICK ON CHECK APPLICATION OPTION

Step 3 – अपने Application no. और Password डालें और लॉगिन करें।

STEP 3 TO CHECK NAME IN BRABU UG 2021-2024 1ST MERIT LIST
Application no. और Password डालें और लॉगिन करें

Step 4 – एप्लीकेशन समरी में College Alloted मे आपको जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है उसका नाम दिखा रहा होगा।

STEP-4-TO-CHECK-NAME-IN-BRABU-UG-2021-2024-1ST-MERIT-LIST

ध्यान दे – अगर College Alloted के सामने Not Available दिखा रहा है तो आपको दूसरे तरीके से अपने नाम को मेरिट लिस्ट में चेक करना पड़ेगा।

College Alloted के सामने Not Available दिखा रहा है

यह भी पढ़े –

शिक्षक कैसे बन सकते हैं B.Ed के बाद । How to become Teacher in India

BRABU UG 1st Merit List मे नाम चेक करने का दूसरा तरीका।

BRABU अंडर ग्रेजुएट 2021 से 2024 फर्स्ट मेरिट लिस्ट में नाम चेक करने का दूसरा तरीका नीचे दीया गया है –

Step1 – brabu.edu.in जाए ।

Step2 – Quick Links के नीचे दिए गए UG (2021-24) 1ST MERIT LIST पर क्लिक करें ।

Step 2 Download Brabu Ug Merit list
Click on UG (2021-24) 1ST MERIT LIST

Step3 – उसके बाद नीचे स्कूल करें और अपने Honours Subject पर क्लिक करे, मेरिट लिस्ट डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Step 3 to Download Brabu Ug 1st Merit list
अपने Honours Subject पर क्लिक करे

Step 4 – लिस्ट को ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए सर्च आइकन पर क्लिक करें और उसने अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें और इंटर पेश करें (इसके लिए आप गूगल ड्राइव के पीडीएफ रीडर का उपयोग कर सकते हैं) ।

 लिस्ट को ओपन करने के बाद ऊपर दिए गए सर्च आइकन पर क्लिक करें और उसने अपना एप्लीकेशन नंबर लिखें और इंटर पेश करें
Click On Search Icon

BRABU UG (2021-24) 1st Merit List Direct Download Link

अगर आपको लिस्ट डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी आ रही है, तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके barbu ug फर्स्ट मेरिट लिस्ट को डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *