NSG Commando या Black Cat Commando कमांडो की पूरी जानकारी

| | |
NSG Commando या Black Cat Commando कमांडो की पूरी जानकारी

आप सभी ने एनएसजी कमांडो का नाम तो सुना ही होगा। NSG जी का फुल फॉर्म होता है नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (National Security Guard)। इसे ब्लैक कैट कमांडो (Black Cat Commando) के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप एनएसजी कमांडो या ब्लैक कैट कमांडो के बारे में जानते हैं, नाम सुना है और आप चाहते हैं इसको ज्वाइन करना, तो इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़िए गा। 

इस पोस्ट में हम एनएसजी कमांडो से जुड़ी हुई निम्नलिखित जानकारी के बारे में जानेंगे –

  • एन.एस.जी कमांडो क्या है या ब्लैक कैट कमांडो क्या होते हैं?
  • NSG commando कैसे बनते हैं?
  • NSG को काम क्या करना पड़ता है?
  • कितने समय तक ट्रेनिंग करना पड़ता है?

इन सभी विषय के बारे में हम एक-एक करके जानेंगे।

NSG कमांडो क्या होते हैं?

एनएसजी कमांडो दुनिया के टॉप फाइव स्पेशल फोर्सेस में से एक है और भारत के टॉप कमांडो से है।

एनएसजी कमांडो की जो पोशाक होता है वह काला कलर का होता है और उस पर काली बिल्ली (ब्लैक कैट) का सिंबल होता है। इसी वजह से एनएसजी कमांडो को Black Cat Commando भी कहते हैं।

एनएसजी कमांडो में दो डिवीजन होते हैं –

  • SAG
  • SRG

SAG का फुल फॉर्म होता है Special Action Group (स्पेशल एक्शन ग्रुप) और SRG का मतलब होता है Special Ranger of NSG (स्पेशल रेंजर ऑफ एनएसजी)।

SAG के अंतर्गत आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए तैयार किए जाते। SRG के द्वारा VIP प्रोटेक्शन मंत्री, सेलिब्रिटी, और वीआईपी लोगों को दिया जाता है। इसे आप ने नरेंद्र मोदी के साथ भी देखा होगा जब उनका काफिला पंजाब मैं 20 मिनट तक रुक गया था।

एनएसजी कमांडो कैसे बनते हैं?

एनएसजी कमांडो बनने के लिए कोई भी डायरेक्ट एग्जाम नहीं होती है। इसके लिए आपको आर्म्ड फोर्सेस ज्वाइन करनी पड़ेगी। अगर आप एनएसजी कमांडो बनना चाहते हैं तो पहले आप आर्मी, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, आदि जो फोर्सेस है उनको आप ज्वाइन कर सकते हैं। इसे आप अपने क्वालिफिकेशन के हिसाब से ज्वाइन कर सकते हैं क्लास 10th, ट्वेल्थ या ग्रेजुएशन के बाद।

अगर आप एक सोल्जर के रुपए ज्वाइन करते हैं, इंडियन आर्मी आप ज्वाइन करते हैं तो 10th लेवल पर वैकेंसी आती है। जिसमें रैली की जाती है स्टेट वाइज, डिस्ट्रिक्ट वाइज रैली होती है। आप उनके थ्रू ज्वाइन कर सकते हैं या बहुत सी एंट्रीज है आर्मी जॉइन करने के लिए, सीआरपीएफ या जो अन्य पैरामिलिट्री फोर्स को ज्वाइन करने के लिए। तो क्लास टेंथ ट्वेल्थ एग्रीगेशन के बाद आप कोई भी आर्म्ड फोर्सज ज्वाइन कीजिए।

NSG में 53% कमांडो आर्मी से चुने जाते हैं और 47% पैरामिलिट्री फोर्स एस्से चुने जाते हैं

एनएसजी कमांडो की सर्विस 5 साल के लिए होता है।

NSG एक डेपुटेशनिस्ट फोर्स है। रैंक के हिसाब से अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होती है। जैसा कि मैंने बताया आप टेंथ, ट्वेल्थ या ग्रेजुएशन आप जो भी फोर्स जॉइन करते हैं उसी के हिसाब से आपको आगे भी एनएसजी में रेट मिलता है।

एलिजिबिलिटी

एनसीसी जॉइन करने के लिए आपको कम से कम 3 साल की नौकरी कंप्लीट होनी चाहिए, पनिशमेंट फ्री। किसी भी तरह की पनिशमेंट आपको आपके 3 साल की नौकरी में ना मिली हो, तो आप इसके लिए एलिजिबल होते हैं। आपका मेडिकल केटेगरी यह होना चाहिए। इसी बेस पर कैंडिडेट को शॉर्टलिस्ट किया जाता है।

इसके बाद साइकोलॉजिकल और फिजिकल टेस्ट होता है। इसमें टेस्ट किया जाता है कि आप एनएसजी कमांडो बनने के लिए फिट है या नहीं। 

यह भी पढ़े –

ट्रेनिंग

फिजिकल टेस्ट के बाद 14 महीने का ट्रेनिंग भी दिया जाता है। पहले बेसिक ट्रेनिंग होता है 90 दिनों का जिसको पास करने के बाद यह 14 महीने का स्पेशल ट्रेनिंग दिया जाता है। एनएसजी कमांडो की जो ट्रेनिंग हरियाणा में होता है। जो भी कैंडिडेट 14 महीने की ट्रेनिंग को कंप्लीट कर लेते हैं वह एनएसजी में ले लिए जाते हैं।

इसके बाद सभी कमांडोज को स्पेशलाइज ट्रेनिंग दी जाती है।

इस तरह से अगर आप सारे ट्रेनिंग को अच्छे से कंप्लीट करते हैं तब आप एनएसजी कमांडो बनते हैं। आपको आपके क्वालिफिकेशन के हिसाब से रैंक मिलता है।

सैलरी

NSG Black Cat Commando के वेतन की बात की जाए तो इनका सैलरी ₹84,000 से शुरू होकर और 2.5 लाख रुपए प्रतिमाह तक होता है। वही औसत इनको 1.5 लाख रुपया मिलता है हालांकि इसके बाद इनको कई तरह की सुविधाएं भी दिए जाते हैं। इनका रैंक और अनुभव के हिसाब से वेतन भी बढ़कर मिलता है।

इस पोस्ट में हमने एनएसजी कमांडो या ब्लैक कैट कमांडो के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको और भी इसी तरह के आर्मी एग्जाम शादी के बारे में जानना चाहते हैं तो इस वेबसाइट को बुकमार्क जरूर करें।

अगर आपको यह पोस्ट पसंद है तो इसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *