Class में फेल होने के बाद Police बन सकते हैं या नहीं की पूरी जानकारी

|
Class में फेल होने के बाद Police बन सकते हैं या नहीं की पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों, आप में से बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट होंगे जो कि पुलिस (Police) बनना चाहते हैं। अगर हमें कुछ करना होता है, कुछ हमें पाना होता है। तो उससे जुड़ी हुई हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं जिसका जवाब हमें नहीं मिला पाता। मैं कोशिश करता हूं कि जो भी क्वेश्चन होते हैं जो भी आपके मन में डाउट सोते हैं, उनके ऊपर मैं एक अलग पोस्ट लिख दू। इसी तरीके से आज का भी पोस्ट आपके एक डाउट के ऊपर है। जी हां, बहुत सारे विद्यार्थी के मन में डाउट है कि अगर हम किसी क्लास में फेल हो जाते हैं, किसी भी क्लास में जैसे 7th, 8th, 9th या 10th में। किसी भी क्लास में अगर हम fail हो जाते हैं तो क्या हम पुलिस बन सकते हैं कि नहीं?

दोस्तों यह एक बहुत ही बड़ा क्वेश्चन है जोकि बहुत सारे विद्यार्थी के मन में होता है। अगर आपको पुलिस बनना है या फिर आपके मन में यह सवाल है तो आपको यह बात जाननी बहुत ज्यादा जरूरी है। इसलिए आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे कि आपके सारे डाउट्स दूर हो जाएंगे।

क्या अगर हम किसी क्लास में फेल हो जाते हैं तो हम पुलिस बन पाएंगे या फिर नहीं बन पाएंगे?

इस क्वेश्चन का उत्तर जाने से पहले आप लोगों को यह जानना जरूरी है कि पुलिस बनने के लिए कितने क्लास तक पढ़ाई करनी पड़ती है।

अगर आप सिर्फ पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) बनना चाहते हैं तो अगर आप class 12 पास है तभी आप एलिजिबल है, आप बन सकते हैं पुलिस कॉन्स्टेबल। अगर आपको अपर रैंक पर जाना है यानी कि और बड़े पोस्ट पर ज्वाइन करना चाहते हैं जैसे कि आप SI बनना चाहते हैं या फिर और भी बड़े पोस्ट पर जाना चाहते हैं, तो उसके लिए क्लास ट्वेल्थ पास होने से काम नहीं चलेगा। उसके लिए कम से कम आपको अपनी स्नातक पूरा करना पड़ेगा यानी कि आपको अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई पूरी करनी होगी। ग्रेजुएशन की पढ़ाई या फिर ट्वेल्थ की पढ़ाई आप किसी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं। आप आर्ट्स ले सकते हैं, साइंस ले सकते हैं या कॉमर्स ले सकते हैं। आपका जो मन हो आप वह सब्जेक्ट ले सकते हैं। उससे आपको कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा।

Also Read –

अब सबसे जरूरी बात की क्या किसी क्लास में फेल होने के बाद पुलिस बन सकते हैं या फिर आपका सपना पूरा नहीं होगा। मेरे दोस्त, आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपके किसी क्लास में अच्छे मार्क्स नहीं है या फिर आप किसी क्लास में फेल भी हो गए थे तो आपको कोई भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।

ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि अगर किसी क्लास में कोई विद्यार्थी फेल हो जाता है तो वह पुलिस नहीं बन सकता। मान लेते हैं कि आप एक बार class 10 में फेल हो गए लेकिन दूसरी बार आपने एग्जाम दिया। दूसरी बार क्लास 10th में आप पास हो गए तो आप क्लास 10th पास तो है ना। बस वहां पर पास मांगा जाता है। वहां पर क्वालीफाई मांगा जाता है। वहां पर यह नहीं पूछा जाता है कि आपने पहली बार में पास किया है या दूसरे बार में या आप कितने बार फेल हुए थे। यह सारा कुछ नहीं पूछा जाता। बस आपको पास होना चाहिए क्लास 10th में,। जो एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है अगर आप उसको पूरा करते हैं तो दोस्तों आप एलिजिबल है।

अगर आपको और भी इसी तरह के क्वेश्चन का आंसर चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट SSCKing को बुकमार्क करना ना भूलें। शेयर करें इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ। अगर आपके मन में कोई भी सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें।

Similar Posts

15 Comments

  1. मैने आपका आर्टिकल पढ़ा और मुझे यह काफ़ी अच्छा लगा? आपने इस ऑर्टिकल में पूरी जानकारी दी हैं, जिसे पढ़कर मैंने भीं अपनी साइट पर एक ऑर्टिकल लिखा। क्या आप मेरा आर्टिकल को देख कर बता सकते हैं, की मैने ऑर्टिकल लिखने में क्या गलतियां की हैं। आप से निवेदन हैं, कृपया मेरे मदद करे।

    1. Sir mai math me fail hu our
      Sare subject me pass hu koi problem to nahi ayegi sir
      Lekin mai pass hu

  2. सर में 10 वी फेल हु और मैने पड़ाई भी छोड़ दी क्या में पुलिस में भर्ती हो सकता हूं क्या

  3. sir mera 10th 53%hai our 12th me 68% hai lakin sir mera High school me ek subject me English me fail hai sir kya ham UPP SSC RLY ki job dekh sakta hun. please sir reply dijiyega

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *