B.Com के बाद Career Options की पूरी जानकारी हिंदी में
अगर आप क्लास ट्वेल्थ पास कर चुके हैं और क्लास ट्वेल्थ पास करने के बाद आपने कॉमर्स से अपनी ग्रेजुएशन की है यानी कि अपनी बीकॉम की है। अब आप सोच रहे हैं कि B.Com करने के बाद आगे क्या किया जा सकता है। बीकॉम करने के बाद क्या-क्या सबसे अच्छे ऑप्शन है। आप किस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं। अगर आपके भी मन में यह सवाल है तो दोस्तों इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके बहुत सारे डाउट दूर हो जाएंगे।
अगर आपने अपनी B.Com कंप्लीट कर लिया है, या फिर बीकॉम के थर्ड ईयर में है या फिर फाइनल ईयर में है। तो जाहिर सी बात है, आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि अब आगे क्या किया जाए? किस फील्ड में अपना Career बनाए जाए?
सबसे पहले बात विक्रम अगर आपने कर लिया है यानी कि अगर आप अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लेते हैं तो आपके पास बहुत सारे ऑप्शन हो जाते हैं। हम लोग आमतौर पर सिर्फ दो ही चार के बारे में जानते हैं लेकिन ऐसा नहीं है। आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है जो कि मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं।
अगर आप B.Com कर लेते हैं। तो उसके बाद चाहो तो आप आगे पढ़ाई भी कर सकते है, यानी कि आप एमकॉम कर चुके। आप अपनी मास्टर डिग्री के लिए जा सकते है, हायर स्टडीज के लिए जा सकते है। उसके बाद आप चाहो तो Phd वगैरह कर सकते है। यह तो बात हो गई हायर स्टडीज के लिए।
बहुत सारी मिडिल क्लास हम लोग जैसे जो फैमिली होती हैं। उनका यह होते कि बीकॉम कर ली, उसके बाद देखते हैं अगर कोई अच्छी जॉब मिल जाए तो हमारी लाइफ थोड़ी सेट हो जाएगी। फैमिली को थोड़ा फाइनैंशल सपोर्ट भी हो जाएगा। यह भी एक बहुत बड़ा फैक्टर है। हम लोग सोचते है की पहले ग्रेजुएशन कंप्लीट कर ले उसके बाद एक अच्छी सी जॉब ले लेते है।
अब बारी आती की जॉब की कि आपको कौन कौन से सेक्टर में जॉब मिल सकती है। सबसे पहली बात की अपने बीकॉम किया है तो आपको अकाउंट्स की बहुत अच्छी खासी नॉलेज हो ही जाएगी, उसका फायदा आप ले सकती है। अगर आप प्राइवेट जॉब करना चाहते हैं यानी कि जो आपको 2 दिन 4 दिन में मिल जाएगी, तो दोस्तों आप अकाउंटेंट की जॉब कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे जगह होती है जहां पर आप कोई Accountant की Job मिल जाएगी।
Also Read –
- SSC CGL (एसएससी सीजीएल) की A to Z जानकारी – Age, Fees, Salary, Qualification
- Income Tax Exam Qualification, Pattern इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए एग्जाम
मैं मानता हूं कि स्टार्टिंग में आपकी सैलरी बहुत ज्यादा नहीं होगी लेकिन कोई भी शुरुआत छोटी ही होती है। अगर आप एक बार सोचोजे की बहुत बड़े लेवल से स्टार्ट करो, दोस्तों ऐसा बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसीलिए आप स्टार्ट कीजिए उसके बाद धीरे धीरे आप आगे बढ़ जाओगे अगर आप मेहनत करोगे तो। यह तो हो गया इमिडिएट जॉब आपको मिल जाएगी 2 दिन 4 दिन में। अगर आपको एक वेल सेटल यानी कि गवर्नमेंट जॉब चाहिए तब आप क्या क्या कर सकते है। बहुत सारे ऑप्शन है। Government Job में भी बहुत सारे ऑप्शन है।
सबसे पहली बात कि अगर आपको टीचर बनना है। टीचिंग के फील्ड में अपना करियर बनाना है। तो अपने बीकॉम किया है, उसके बाद आप B.ed कर लीजिए 2 साल का। उसके बाद टीचिंग के फील्ड में आप अपना करियर बना सकते हैं। अगर आपको लो के फील्ड में अपना करियर बनाना है तो आप लॉयर बन जाइए, आप एडवोकेट बन जाइए। बीकॉम करने के बाद आपको एलएलबी करना होगा।
यह दोनों मैंने ऐसा ऑप्शन बताइए जिसमें आपको दो-तीन साल का कोर्स करना पड़ेगा। लेकिन बहुत सारे ऐसे भी ऑप्शन है जिसमें आपको कोई भी अलग से एक्स्ट्रा कोर्स करने की जरूरत नहीं है। अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट करी है उतना काफी है।
अगर आपको रेलवे में इंटरेस्ट है तो आप रेलवे में जा सकते हैं। RRB की तरफ से, एनटीपीसी की तरफ से वैकेंसी आती रहती है। ग्रेजुएशन अपने किए हैं तो आप एलिजिबल है आप उसमे अप्लाई कर दीजिए।
जो भी एग्जाम होगा उसमें अगर आप अच्छा करते हैं। आपकी अच्छी रैंक आती है। कटऑफ आप अच्छी तरीके से क्लियर करते, तो दोस्तों की जॉब हो जाएगी।
उसके अलावा अगर आपको पुलिस में जाने का मन है। अगर आप पुलिस में भर्ती होना चाहते, तो बिना किसी टेंशन क्या ग्रेजुएशन पास करने वाला पुलिस में जा सकते हैं। लेकिन उस में हाइट का थोड़ा सा क्राइटेरिया होता है। उसके अलावा आप UPSC में जा सकते है यानिकि आईएएस बन सकते हैं। यह सारी चीज आप कर सकते हैं।
अगर आपको इन सबके अलावा किसी और फील्ड में अपना करियर बनाना है, तो भी आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है। आप बैंकिंग सेक्टर में जॉब कर सकते हैं। जी हां! अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट की है तो उसके बाद आपको कोई अलग से कोर्स करने की जरूरत नहीं है। आईबीपीएस की, एसबीआई की लगातार वैकेंसी आती रहती है। आप उसमें अप्लाई कीजिए। अगर आप अच्छी तरीके से पढ़ाई करेंगे, मेहनत करेंगे, तो आपकी जॉब जरूर लगेगी।
उसे अलावा आप RTO Officer बन सकते है। RTO में आपको जॉब मिल सकती। उसके लिए आपको इस स्टेट पीएससी का जो एग्जाम होता है वह आपको देना पड़ेगा। उसके बाद आप आरटीओ ऑफिसर बन सकते हैं।
इसके अलावा अगर अपने अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिए, तो आप एसएससी सीजीएल एक्जाम के थ्रू बहुत अच्छी जॉब पा सकते है। आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब पा सकते हैं।
इसके अलावा एक बहुत ही बेहतरीन सेक्टर है जिसमें कंपटीशन बहुत कम है और लोगों का ध्यान जाता भी नहीं है। आप एलआईसी में जो पा सकते है। LIC की तरफ से भी वैकेंसी निकलती रहती है। एग्जाम दीजिए आप क्वालीफाई करते तो एलआईसी में जॉब पा सकते हैं।
एक और ऐसा करियर ऑप्शन जो कि बीकॉम करने वाले स्टूडेंट का फेवरेट हो सकती है, CA। CA यानिकी चार्टर्ड अकाउंटेंट्स। आप चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बन सकते हैं।
इस पोस्ट में मैंने काम समय में जादा करियर ऑप्शन बताने की कोशिश की है। अगर अब और ज्यादा जानना चाहते है, और ज्यादा करियर ऑप्शन के बारे में जानना चाहते हैं, जिसमें कंपीटीशन कम है और लोगों का ध्यान उस पर ज्यादा नहीं जाता। तो कमेंट करके बताइए इसका पार्ट 2 में लेकर आऊंगा और आप सभी के लिए और ज्यादा ऑप्शन बताने की कोशिश करूंगा।