Teacher बनने के लिए Maximum Age Limit कितना होता है

|
Teacher बनने के लिए Maximum Age Limit

नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे कि टीचर बनने के लिए आपकी एज लिमिट कितनी होनी चाहिए। बहुत सारे विद्यार्थी/स्टूडेंट के मन में डाउट होता है की एज लिमिट क्या है Teacher बनने के लिए। मिनिमम एज लिमिट तो सबको पता होता है कि मिनिमम एज लिमिट 21 है, लेकिन मैक्सिमम एज लिमिट को लेकर बहुत सारे स्टूडेंट के मन में डाउट होता है। आपको बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ लेते हैं तो आपके सारे डाउट दूर हो जाएंगे।

अगर आप PRT teacher बनना चाहते हैं यानी कि प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो जो आपकी मिनिमम उम्र है वह 21 साल होनी चाहिए और आपकी जो मैक्सिमम एज है वह होनी चाहिए 40 साल। यह है जनरल केटेगरी के स्टूडेंट के लिए।

अगर आप रिजर्व कैटेगरी से आते हैं यानी कि आप ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी से आते हैं, तो आपको 5 साल की छूट मिलेगी यानी यह आपकी जो मैक्सिमम एज लिमिट होगी वह हो जाएगी 40+5 यानिकि 45 साल हो जाएगा। अगर आप पीडब्ल्यूडी में आते हैं यानी कि अगर आप फिजिकली हैंडिकैप्ड है तो आपको 15 इयर्स की छूट मिलेगी यानी कि 40+15 यानी कि 55 यानी कि 55 साल तक अगर आपकी एज है तो हां पर अप्लाई कर सकते हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि 62 साल में तो आप रिटायर ही हो जाएंगे लेकिन फिर भी 55 साल के ऐज तक आप अप्लाई कर सकते हैं। यह TGT और PGT दोनों के लिए ही मैं बता रहा हूं और PRT भी आप इसमें इंक्लूड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े –

एक और चीज जो बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है। अगर आप भूतपूर्व सैनिक रह चुके हैं तो उसके लिए थोड़ा सा रूल अलग है। मैं आपको बता दूं कि आपकी जो वास्तविक एज है उसमें से आपने जितने साल सेवा प्रदान किया है, आप उसको माइनस कर देंगे। उदाहरण के लिए, मान लेते हैं कि आप की वास्तविक एज है 40 साल और अपने 20 साल सर्विस की है तो आप 40 में से 20 को घटा देंगे तो 20 साल आएगी यानी कि जो भी घटाने के बाद आएगा अगर वह 40 साल से कम है तो आप एलिजिबल है आप। एक और चीज आपकी जो वास्तविक उम्र है वह 62 साल से ज्यादा नहीं हो सकता है क्यों 62 साल में तो आप रिटायर ही हो जाएंगे।

यह जो मैंने उम्र सीमा बताई है यह यूपी की बताई है अभी के अकॉर्डिंग, हो सकता है कि आने वाले समय में यह चेंज हो जाए लेकिन अभी के हिसाब से यही है। अगर आप किसी और स्टेट से बिलॉन्ग करते हैं तो आप कमेंट करके अपनी स्टेट का नाम लिखिए आप के स्टेट के ऊपर भी मैं इसी तरह के पोस्ट लिख दूंगा।

अगर आप और भी इसी तरह के कैरियर ऑप्शन, एज लिमिट, बैंकिंग एग्जाम्स, एसएससी एग्जाम्स, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे वेबसाइट हो बुकमार्क जरूर करें।

अगर आपको ऊपर दी गई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपनी दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले। अगर आपके मन में कोई भी सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करना ना भूलें।

Similar Posts

6 Comments

  1. Mai up s hu Maine b Ed Kiya h meri DOB 6 nov 1990 h ab b.ed prt s bhr ho chuka h to Mai BTC krna chahti hu jb TK btc complete hone k bad mai apply kr skti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *