Bank Manager बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है और कितना पढ़ना पड़ता है
अगर आप भी बैंक मैनेजर (Bank Manager) बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि बैंक मैनेजर बनने के लिए इंटर क्लास 11 में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए? तो दोस्तों यह पोस्ट आपके लिए है।
इस पोस्ट में हम इसके ऊपर बात करेंगे कि क्लास इलेवंथ में कौन सा सब्जेक्ट लेकर आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं?
बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको क्या करना होगा?
किस क्लास तक पढ़ाई करनी पड़ेगी? पूरा प्रोसेस आपको इस पोस्ट में पता चल जाएगा।
बैंक मैनेजर बनने के लिए कक्षा 11वीं (Class 11) में कौन सा Subject लेना चाहिए?
आप सभी को पता ही है कि दसवीं के बाद हम लोगों को कुछ सब्जेक्ट का कंबीनेशन चुनना होता है। उसे हम लोग अपने हिसाब से चुन सकते हैं, अपने इंटरेस्ट के हिसाब से, हमारे फ्यूचर में जो कुछ करना है उसके हिसाब से सिलेक्ट करते हैं। लेकिन बात आती है की बैंक मैनेजर (Bank Manager) के लिए कौन सा सब्जेक्ट सबसे अच्छा होगा और कौन सा सब्जेक्ट चुनकर आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
मैं आपको बताना चाहूंगा कि बैंक मैनेजर बनने के लिए कोई खास स्ट्रीम सिलेक्ट नहीं की गई है। ऐसा नहीं है कि आप एक विशेष स्ट्रीम लेकर ही Bank Manager बन सकते हैं। मेरे कहने का मतलब यह है कि आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके, किसी भी सब्जेक्ट से पढ़ाई करके बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
बहुत सारे विद्यार्थी/स्टूडेंट के मन में डाउट होता है कि सिर्फ कॉमर्स स्ट्रीम वाले स्टूडेंट्स बैंक में नौकरी कर सकते हैं या फिर बैंक मैनेजर बन सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आपने आर्ट्स स्ट्रीम लिया है या अगर आपने साइंस स्ट्रीम लिया है तभी आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
बैंक मैनेजर बनने के लिए कितना पढ़ना पड़ता है?
अब बारी आती है कि किस क्लास तक आपको बैंक मैनेजर बनने के लिए पढ़ना पड़ेगा?
अगर आपको बैंक मैनेजर बनना है तो सबसे पहले आपको क्लास 10th पास करना पड़ेगा, उसके बाद आपको क्लास ट्वेल्थ में पास करना पड़ेगा और उसके बाद आपको ग्रेजुएशन भी कंप्लीट करना होगा। अगर आपको पता नहीं है कि ग्रेजुएशन क्या होता है? तो आप यहा पर पढ़ सकते हैं।
जब आप ग्रेजुएशन पास कर लेते हैं तो बैंक में जब भी वैकेंसी आएगी तो आप उसमें अप्लाई कर सकते हैं।
लेकिन एक बात का आपको ध्यान रखना है कि बैंक मैनेजर की डायरेक्ट वैकेंसी नहीं आती है। वैकेंसी निकलती है बैंक पीओ (Bank PO) की यानी कि प्रोबेशनरी ऑफिसर (Bank Probationary Officer) की। आपको सबसे पहले बैंक पीओ बन्ना पड़ेगा अगर आपको बैंक मैनेजर बनना है।
जब एक बार आप Bank PO बन जाएंगे, तो आप वहां पर कुछ साल काम करेंगे और उसके बाद जब आपका प्रमोशन होगा तब आप बैंक मैनेजर बन सकते हैं।
यह भी पढ़े –
कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है बैंक (Bank) में जॉब करने के लिए?
बैंक मैनेजर एक बहुत बड़ा पोस्ट होता है। वहां पर डायरेक्ट जॉइनिंग नहीं होती है। आप जॉइनिंग कर सकते हैं बैंक पीओ या फिर बैंक क्लर्क के रूप में भी जॉइनिंग कर सकते हैं। उसके बाद जैसे-जैसे आपका प्रमोशन होता जाएगा, तो आप प्रमोशन के द्वारा आप ऊपर के लेबर पर पहुंचते जाएंगे और एक दिन आप बैंक मैनेजर भी बन सकते हैं। तो दोस्तों यही पूरा प्रोसेस है बैंक मैनेजर बनने का।
बैंक मैनेजर कैसे बने पूरी जानकारी – Bank Manager kaise bane Video
Conclusion –
आप किसी भी स्ट्रीम से पढ़ाई करके बैंक मैनेजर बन सकते हैं। आपको स्ट्रीम या फिर सब्जेक्ट को लेकर किसी भी तरह का टेंशन लेने की जरूरत नहीं है।
यह था छोटा सा पोस्ट था बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या पढ़ना पड़ता है उसके ऊपर। मुझे उम्मीद है कि मैंने जो भी बताया आपको वह समझ में आ गया होगा। अगर आपको इस प्रकार के और भी आर्टिकल पढ़ना है तो आप हमारे वेबसाइट SSCKing.काम को बुकमार्क कर सकते हैं।
Bank manager ki taiyari karna hai
Hiii
Sir ji mujhe bank manager bnna hai to Mai 11me Konsa sub Le lon
kya hum graduation normal B.A se kr sakte hai?
Banking ke liye Kya Hume b.com karna jaruri h
Agar hume bank manager banna h to hum graduation normal B.A se kr sakte hai kya?
Yes kar sakti ho
Aap ne most subject nahi bataya golgol ghumaya hai example economics comars
Bank manager ki tayeri kesse kare sar ji