SSC CHSL की पूरी जानकारी – Salary, Exam Pattern, Fees, Age Limit, Qualification

| |
SSC CHSL की पूरी जानकारी - Salary, Exam Pattern, Fees, Age Limit, Qualification

आज हम लोग इस पोस्ट में जानेंगे एसएससी सीएचएसएल (SSC CHSL) के बारे में। इससे पहले हमने जाना था SSC CGL के बारे में और आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की SSC CHSL क्या है।

इस पोस्ट मे हम जिस जिस पॉइंट पर डिस्कस करेंगे वह निम्नलिखित है –

  • एसएससी सीएचएसएल क्या है?
  • इसके लिए क्वालिफिकेशन क्या रहती है?
  • परसेंटेज रिक्वायर्ड है या नहीं?
  • एज लिमिट क्या है?
  • एप्लीकेशन फीस कितना रहता है?
  • कितने तरह के पोस्ट है जिन पर SSC CHSL के द्वारा भर्ती की जाती है?
  • सिलेक्शन प्रोसीजर क्या रहेगा?
  • एग्जाम पैटर्न क्या होता है?
  • सिलेबस क्या रहता है?
  • क्वालीफाइंग मार्क्स कितना होता है?
  • Salary क्या रहती है?

इन सभी विषय पर इस पोस्ट में हम एक-एक करके जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।

एसएससी सीएचएसएल क्या है? (What is SSC CHSL?)

एसएससी का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन और हिंदी में इसे हम कहते हैं कर्मचारी चयन आयोग। एसएससी क्या है? आज हम इस विषय पर बात नहीं करेंगे क्योंकि एसएससी से जुड़ी हुई हमने एक पोस्ट पहले ही लिखा है जो आप यहां पर पढ़ सकते हैं

सीएचएसएल (CHSL) का फुल फॉर्म होता है कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (Combined Higher Secondary Level)। एसएससी के द्वारा कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है जिसको हम एसएससी सीएचएसएल कहते हैं। यह हायर सेकेंडरी लेबल का एग्जामिनेशन है। नेशनल लेवल का एग्जाम होता है, आप ऑल इंडिया से है एग्जाम दे सकते हैं।

एसएससी सीएचएसएल के द्वारा केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न डिपार्टमेंट में, मिनिस्ट्रीज में पदों पर भर्ती की जाती है जो ट्वेल्थ बेस पर रहती है। अगर आप क्लास ट्वेल्थ के बेस पर नौकरी करना चाहते, गवर्नमेंट जॉब करना चाहते हैं केंद्र सरकार के किसी भी डिपार्टमेंट में तो एसएससी सीएचएसएल एग्जाम आपको देना होगा। अगर आप Class 12 पास है तो आप इसको दे सकते हैं।

क्वालिफिकेशन (Qualification)

यह जो एसएससी सीएचएसएल है मैंने आपको बताया ही है कि यह हायर सेकेंडरी लेवल का एग्जामिनेशन है तो आपका ट्वेल्थ पास होना जरूरी है। किसी भी स्ट्रीम से आपने ट्वेल्थ कंप्लीट कर लिया है, तो आप इस एग्जाम को दे सकते हैं।

परसेंटेज रिक्वायरमेंट

परसेंटेज रिक्वायरमेंट देखे तो एसएससी सीएचएसएल के लिए सिर्फ 12th पास होना जरूरी है। ऐसा कोई भी परसेंटेज रिक्वायरमेंट नहीं रहता है की मिनिमम आपका कितना परसेंट होना चाहिए। अगर आप ट्वेल्थ पास है तो आप यह एग्जाम दे सकते हैं।

एज लिमिट (Age Limit)

एज क्या होनी चाहिए एसएससी सीएचएसएल के लिए।

एसएससी सीएचएसएल के लिए सबसे कम उम्र 18 साल और सबसे ज्यादा 27 साल हो सकता है। यह जनरल केटेगरी के कैंडिडेट के लिए हैं।

अगर आप किसी रिजर्व कैटेगरी से आते है तो Age Limit जादा रहता है। रिजर्व कैटेगरी के जो कैंडिडेट है उनको एज में रिलैक्सेशन दिया जाता है।

अगर आप ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) केटेगरी से है तो आपको 3 साल का।

एससी/एसटी कैटेगरी से है तो 10 साल का।

पीडब्ल्यूडी बैटरी सेवर बिलॉन्ग करते हैं 10 साल का

पीडब्ल्यूडी ओबीसी को 13 साल का और

पीडब्ल्यूडी एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 15 साल का ऐज में रिलेक्सेशन दिया जाता है। 

इसके अलावा जो अन्य कैटेगरी होती है उनको भी रिलैक्सेशन मिलता है जैसे कि ex service man। इसे आप नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं आप जिस भी केटेगरी से आते हैं उस से रिलेटेड इंफॉर्मेशन को चेक कर लीजिएगा।

Also Read –

एप्लीकेशन फीस (Admission Fee)

क्या फिश पे करनी होती है एसएससी सीएचएसएल के लिए? 100 रूपीस आपकी एप्लीकेशन फीस रहती है जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए। जो अन्य कैटेगरी है जैसे कि सभी महिला कैंडिडेट और अन्य रिजर्वेड कैटेगरी से है उनके लिए एप्लीकेशन फीस माफ रहती है। एप्लीकेशन फीस उनको पे नहीं करना पड़ता है।

पोस्ट के प्रकार

अब हम बात करेंगे कि कौन कौन से पद है कौन कौन सी पोस्ट है जिनके लिए एसएससी सीएचएसएल के द्वारा भर्ती की जाती है। SSC CHSL के द्वारा भर्ती किए जाने वाले पोस्ट के नाम कुछ इस प्रकार है

  • Lower Division clerk/junior secretariat assistant
  • Postal Assistant/Sorting Assistant
  • Data entry operator
  • Court clerk

सिलेक्शन प्रोसेस

अब हम बात करेंगे एसएससी सीएचएसएल की सिलेक्शन प्रोसीजर की। सिलेक्शन यहां पर तीन चरण में होता है। एसएससी सीजीएल का सिलेक्शन प्रोसीजर 4 स्टेट में होता है लेकिन एसएससी सीएचएसएल का सिर्फ 3 स्टेप में सिलेक्शन होता है।

  • Tier I – CBT (MCQ)
  • Tier II – Descriptive Paper
  • Tier III – Typing/Skill Test

Tier I और Tier II यह सभी के लिए कंपलसरी रहता है लेकिन जो Tier III है वह आपके पोस्ट पर निर्भर करता है। किसी में आपको टाइपिंग करना हो सकता है और किसी में आपको स्किल टेस्ट देना होता है।

अब हम जानेंगे कि Tier I में आपसे किस तरह के क्वेश्चन किए जाते हैं। सिलेबस क्या रहता है।

Tier I अप का MCQ टाइप का कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा, उसमें आपसे इंग्लिश लैंग्वेज से क्वेश्चन किए जाएंगे। इसमें बेसिक क्वेश्चन आपसे पूछे जाते हैं जिसके 25 क्वेश्चन होते हैं 50 मार्क के।

जनरल इंटेलिजेंस से भी आपसे 25 प्रश्न पूछे जाते हैं, जनरल अवेयरनेस से भी 25 क्वेश्चन और क्वांटेटिव एटीट्यूड के भी 25 क्वेश्चन होते हैं और सभी के लिए 50 मार्क रखा जाता है, मतलब एक क्वेश्चन का आपको 2 मार्क दिया जाता है।

साथही प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर माइनस मार्किंग भी इस एग्जाम में होता है तो आपको आंसर हिसाब से देना होगा माइनस मार्किंग रहेगी।

अगर हम टोटल मार कर बात करें तो टोटल क्वेश्चन आपका 100 होता है और टोटल मार्क 200 होता है। एक क्वेश्चन का 2 मार्क यहां पर दिया जाता है।

क्वालीफाइंग परसेंटेज

अगर हम क्वालीफाइंग परसेंटेज की बात करें तो यह 33% होता है। कट ऑफ एक अलग बात है, कट ऑफ कितना जाता है सिलेक्शन प्रोसीजर उस पर डिपेंड करेगा यानी कि आपका सिलेक्शन होता है कि नहीं। अगर हम एक क्वालीफाइंग मार्क्स देखें तो 33% क्वालीफाई मार्क्स रखे जाते हैं।

सैलरी (Salary) 

एसएससी सीएचएसएल में सैलरी पोस्ट रिकॉर्डिंग होती है। पोस्ट के अकॉर्डिंग एसएससी सीएचएसएल का सैलरी नीचे दिया गया है –

Post NameGrade PaySalary
LDC/Jr Secretariat Assistant1900Rs 19,900 – Rs 63,000
Court Clerk 1900 Rs 19,900 – Rs 63,000
DEO2400Rs 25,500 – Rs 81,000
Postal Assistant (PA) 2400 Rs 25,500 – Rs 81,000
Sorting Assistant (SA) 2400 Rs 25,500 – Rs 81,000

Conclusion

12वीं के बाद जो स्टूडेंट सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और उनके लिए SSC CHSL एक बेहतरीन करियर ऑप्शन है। इसमें आपको English, Reasoning, Quantitative Aptitude और General Awareness के क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इसकी शुरुआती सैलरी 19900 से लेकर 81,000 तक जाती है।

अगर आपको और भी इसी तरह के एसएससी से जुड़ी हुई जानकारी चाहिए तो आप हमारे वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Similar Posts

One Comment

  1. sir i have cleared ssc chsl exam from ur category but i have taken age relaxation from st so in which category i will be considered further

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *